Newsletter Details

एज डेटा सेंटर नेटवर्क के दायरे में होंगी भविष्य की सभी आईटी सेवाएं

इंटरनेट ऑफ थिंग्स या इंटरनेट के जरिए ऑपरेट होने वाली आईओटी मशीनों पर हमारी निर्भरता जिस तेजी से बढ़ी है उससे आईटी उद्योग का पारंपरिक स्वरूप पूरी तरह बदल गया है. आईटी की कुशलता बढ़ने के साथ ही कीमती समझा जाने वाला डेटा बेशकीमती हो गया है. मांग बढ़ने से इसकी डिलीवरी स्पीड भी लगातार तेज हो रही है. बदलती जरूरतों और पिछले अनुभवों के आधार पर डेटा स्टोरेज और प्रोसेसिंग के लिए सेंट्रल सर्वर को प्राथमिकता के हमारे नजरिए में बदलाव हुआ है. आज अग्रणी बिजनेस हाउस और दिग्गज कंपनियां भी सेवाओं के प्रसार, विस्तार तथा बेहतर और त्वरित डिलीवरी के लिए डेटा को यूजर के अधिकतम जदीक ही स्टोर और प्रोसेस करने को प्राथमिकता दे रही हैं. इसके लिए वह एज डेटा सेंटर पर भरोसा बढ़ रहा है.

See Our Latest Newsletter