उत्तर प्रदेश, जहां बसते हैं 23 करोड़ लोग । यानी भारत की कुल अनुमानित 141 करोड़ की आबादी का लगभग छठा भाग ।
बड़ी आबादी की आईटी और संचार की जरूरत पूरी करने के लिए बहुत बड़े बुनियादी ढांचे की जरूरत है। सामाजिक, आर्थिक और तकनीकी विकास के साथ यह मांग लगातार बढ़ रही है हालांकि मांग की तुलना में उपलब्धता बहुत कम है।