तेजी से विकसित हो रही तकनीक ने हमारे कामकाजी ही नहीं बल्कि निजी जीवन को भी गहराई तक प्रभावित किया है। इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) ने आम जिंदगी मे भी सुविधा और सहूलियत के एक नए युग की शुरूआत की है। इसने न केवल हमारे दफ्तरोों बल्कि हमारी निजी जिंदगी को भी स्मार्ट बनाना शुरू कर दिया है। इसकी बदौलत कार से लेकर घर का बल्ब को भी दूर से ही कंट्रोल किया जा सकता है। दुनिया के दूसरे छोरे से घर की निगरानी करने से लेकर एसी और गीजर जैसे उपकरणों का कंट्रोल तक छोटे से स्मार्ट फोन में समा चुका है। यह हमारे पर्यावरण के लिए भी अनुकूल हैं।